महानिदेशक-सह-महासमादेष्टा
गृहरक्षा वाहिनी एवं अग्निशाम सेवाएँ,
बिहार, पटना।
गृहरक्षकों को विधि-व्यवस्था संधारण में पुलिस को सहायता करना, विशेष स्थिति में कार्य करना, अपातकालीन स्थिति में आवश्यक सेवाओं का बनाए रखना एवं आपदा प्रबंधन का कार्य करना है। विगत वर्षों में बिहार गृह रक्षा वाहिनी की भूमिका में काफी विस्तार हुआ है । गृहरक्षकों की कर्तव्य पर प्रतिनियुक्ति उनके दैनिक भत्ते एवं कल्याणकारी सुविधाओं में वृद्धि हुई है। समाज के लिए गृहरक्षकों की भूमिका एवं योगदान और महत्त्वपूर्ण हो गया है। ई-कमान का उद्देश्य गृहरक्षकों से संबंधित अभिलेखों का संधारण सुनिश्चित करने, उनकी प्रतिनियुक्ति एवं भत्ता भुगतान की पूरी प्रक्रिया को कम्प्यूट्रीकृत एवं पारदर्शी बनाना है।
कृपया, सभी जिला अपने गृहरक्षकों का पुनः नामांकन की तिथि को ई-कमान सॉफ्टवेयर में सुधार करना सुनिश्चित करें।
कुल गृहरक्षक प्रविष्टि: 61741
कुल सेवामुक्त गृहरक्षक: 21293
कुल कमान: 120378
कुल अपातकालीन कमान : 9199
कुल कोटा कमान : 909
कुल रेगुलर कमान : 104074
कुल रोस्टर: 56432
कुल रोस्टर में उपलब्ध : 403